चौरम खेल मैदान में पुलिस–पब्लिक क्रिकेट लीग की हुई शुरुआत दाउदनगर. चौरम खेल मैदान में पुलिस–पब्लिक क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई. इस टूर्नामेंट में दाउदनगर अनुमंडल की कुल चार टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस जनसहभागिता को मजबूत करने व युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से किया गया है. टूर्नामेंट का उद्घाटन दाउदनगर के एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर थानाध्यक्ष विकास कुमार उपस्थित थे. एसडीपीओ ने कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, टीम भावना व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की सीख देता है. इस प्रकार के आयोजन पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास और सहयोग को और मजबूत करते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की. टूर्नामेंट के पहले दिन दो मुकाबले खेले गये, जिनमें दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला. पहला मुकाबला दाउदनगर व खुदवां टीम के बीच खेला गया. खुदवां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खुदवां की टीम निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 75 रन ही बना सकी. दाउदनगर के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए खुदवां की बल्लेबाजी को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दाउदनगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र पांच ओवर में ही 80 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. दाउदनगर की ओर से शिव कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों पर 70 रन की नाबाद पारी खेली. उनकी इस विस्फोटक पारी में कई आकर्षक चौके और छक्के शामिल रहे. शिव कुमार के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की गयी. दूसरा मुकाबला ओबरा व हसपुरा टीम के बीच खेला गया. इस मैच में हसपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ओबरा की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 105 रन बनाये. ओबरा के बल्लेबाजों ने संयमित खेल दिखाया, हालांकि हसपुरा के गेंदबाजों ने समय-समय पर विकेट निकालकर दबाव बनाये रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हसपुरा की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र आठ ओवर में 109 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया. हसपुरा की जीत में गोलू कुमार की अहम भूमिका रही. गोलू कुमार ने गेंदबाजी में दो ओवर में चार विकेट झटके, वहीं बल्लेबाजी करते हुए 13 रनों की उपयोगी पारी भी खेली. उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट के आगामी मुकाबले भी इसी मैदान पर खेले जायेंगे. स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और पुलिस तथा आम जनता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

