औरंगाबाद न्यूज : जिले में भागते रहे धंधेबाज व खदेड़ती रही पुलिस, कई गिरफ्तार
औरंगाबाद कार्यालय.
शराब के साथ धंधेबाजों की होली मनाने के अरमान को उत्पाद पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है. विभिन्न टीमों ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी की और भारी मात्रा में स्पिरिट के साथ-साथ शराब जब्त की है. उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि मद्यनिषेध विभाग औरंगाबाद की ओर से 24 घंटे में होली के मद्देनजर अलग-अलग जगह पर छापेमारी की गयी. इस दौरान स्पिरिट लोड एक ट्रक को जब्त किया. मदनपुर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के समीप सुनसान स्थान पर एक ट्रक को जब्त कर जब उसकी जांच की गयी, तो उसमें बनाये गये गुप्त तहखाने में 34 गैलन यानी 1190 लीटर स्पिरिट पायी गयी. मौके से हजारीबाग जिले के बसतपुर करकमसांडी निवासी इदरीश खान के पुत्र मो गुल्फान को गिरफ्तार किया गया. वैसे यह शराब की खेप जिले के शराब धंधेबाज व आंजन निवासी शत्रुघ्न सिंह के पुत्र उपेंद्र सिंह द्वारा मंगायी गयी थी. उत्पाद अधीक्षक ने यह भी बताया कि मदनपुर थाना के वाजितपुर से एक बाइक सवार धंधेबाज रोहतास जिले के ओमप्रकाश सिंह को स्पिरिट के साथ गिरफ्तार किया गया है.306 लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव स्थित एक कोल्ड ड्रिंक की दुकान से 306 लीटर देशी शराब के साथ रवि उर्फ धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. ओबरा थाना क्षेत्र के सदिपुर डिहरी स्थित एक खलिहान से 120.750 लीटर विदेशी शराब एवं 63 लीटर देसी शराब जब्त करते हुए विकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन बाइकों को जब्त किया गया. पांच अन्य व्यक्तियों को 62 लीटर विदेशी शराब एवं 25 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है