21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साफ-सफाई व लाइटिंग की हो विशेष व्यवस्था : डीएम

नगर पर्षद सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक, डीजे नुकसानदायक, इस पर पाबंदी का सभी को करना होगा पालन

नगर पर्षद सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

डीजे नुकसानदायक, इस पर पाबंदी का सभी को करना होगा पालन

दाउदनगर. दुर्गा पूजा को लेकर नगर पर्षद सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इसमें डीएम श्रीकांत शास्त्री ने लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि डीजे नुकसानदायक है. इसलिए सरकार ने इस पर पाबंदी लगायी है, इसका पालन करना है. साफ-सफाई के मामले पर उन्होंने कहा कि नगर पर्षद व ग्राम पंचायत क्षेत्र को साफ-सफाई करना है. इसकी बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए.ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होना चाहिए. राशि की कोई कमी नहीं है. विसर्जन के दिन जुलूस के मार्गों पर और विसर्जन स्थल पर लाइट के लिए जेनेरेटर की व्यवस्था करने का निर्देश नगर निकाय को दिया गया है. विसर्जन स्थल पर नगर निकाय और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत बैरिकेडिंग करायेगा. विसर्जन स्थल पर गोताखोर की व्यवस्था रहेगी. ड्रोन के माध्यम से शोभायात्रा की निगरानी की जायेगी. निर्धारित रूटों से ही विसर्जन जुलूस गुजरेगा. सभी पूजा कमेटियां हर हालत में लाइसेंस ले लेंगी. पूजा समितियों को कहा गया कि उनके पास वॉलंटियर होना चाहिए और उनकी पहचान होनी चाहिए. जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश डीएम ने नगर पर्षद को दिया.

किस एरिया में बाइक जायेगी या नहीं जायेगी, किया जायेगा निर्धारित

एसपी अंबरीश राहुल ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि भीड़ के दिन किसी भी श्रद्धालु को परेशानी नहीं हो. खासकर महिला श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. ट्रैफिक नियंत्रण के लिए प्लानिंग रहेगी. यह निर्धारित रहेगा कि किस एरिया में बाइक जायेगी या नहीं जायेगी. लाइसेंस के शर्तों का पूरी तरह पालन करना है. शोभायात्रा में डीजे पूरी तरह बंद रहेगा. डीजे वालों से बात भी की जायेगी. डीजे जब्ती की कार्रवाई भी की जायेगी. बॉंड डाउन भी किया जायेगा. धार्मिक स्थान पर राजनीतिक पोस्टर नहीं लगेंगे. सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग की जा रही है. अफवाह से दूर रहना है. अफवाह फैलाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लाइसेंसी मूर्तियों की संख्या 167 एसडीओ अमित राजन ने कहा कि दाउदनगर अनुमंडल में कुल लाइसेंसी मूर्तियों की संख्या 167 है. छह नए लाइसेंसी मूर्ति स्थापित करने के आवेदन प्राप्त हुए हैं.धारा 126 के तहत 4213 चिन्हित व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, जिसमें 151 पर वारंट निर्गत किए गए हैं. 1930 ने बंधपत्र दाखिल किया है. दुर्गा पूजा के अवसर पर सीसीए के तहत छह प्रस्ताव भेजे गये हैं. इस अनुमंडल में संवेदनशील स्थलों की संख्या 29 और अति संवेदनशील स्थलों की संख्या 16 है.

शहर में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा

मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान सबसे अधिक समस्या बिजली की होती है. कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित होने से बच्चों बुजुर्गों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. इन्होंने कहा कि शहर में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जायेगा. इओ ऋषिकेश अवस्थी ने कहा कि जहां-जहां विसर्जन होता है, वहां जेनेरेटर और लाइट की व्यवस्था नगर पर्षद करती है. भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह, हनुमान मंदिर के पूजा व्यवस्थापक प्रमुख पप्पू गुप्ता, भाजपा जिला प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी हाफिज खुर्शीद आलम, सफदर हयात, पुष्कर अग्रवाल (ओबरा), पूर्व मुखिया राम कृपाल विश्वकर्मा आदि ने भी अपनी अपनी बातें रखी. मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार दास, दाउदनगर सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित अनुमंडल के सभी थानों के सीओ, थानाध्यक्ष के अलावे प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दीपक पटेल, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, नप के स्टैंडिंग कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद, वार्ड पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह,बसंत कुमार, राधारमन पूरी, सोहैल अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि जहांगीर कुरैशी, बबलू कुमार, सियाराम सिंह, संतोष कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel