औरंगाबाद/मदनपुर. मदनपुर प्रखंड के सलैया गांव में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन जदयू नेता प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह की देख रेख में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर अतिथियों ने किया. होली मिलन समारोह में होली गीत पर श्रोता झूमते नजर आये. होली व भोजपुरी गीतों से कलाकारों ने लोगों को खूब झुमाया. भोजपुरी गायक राघवेंद्र कुमार सिंह, टिंकू टाइगर, प्रवीण सिंह, सुनील, गायिका रानी पांडेय के गीत-संगीत पर दर्शक आनंद में डुबकी लगाते रहे. इस अवसर पर पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, गया के पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह, नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, पूर्व विधान पार्षद मुना सिंह, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल शरण सिंह, भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, जिला सहकारिता अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पप्पू सिंह, व्यापार मंडल सह पैक्स अध्यक्ष पीयूष रंजन, सोनौरा पैक्स अध्यक्ष नीरज सिंह, पिंटू सिंह, लव कुमार सिंह, लालदेव यादव, पैक्स अध्यक्ष विनोद सिंह, समाजसेवी हरि यादव आदि मौजूद थे. गायक प्रवीण कुमार सिंह ने जैसे ही सिया निकली अवधवा की ओर, होलिया खेले रामलला, रामलला हो भगवान लला, सिया निकली अवधवा की ओर, होलिया खेले रामलला…गाया, तो श्रोता होली के रंग में रंग गये. टिंकू टाइगर ने बांग्ला पर उड़ेल अबीर.., राघवेंद्र कुमार सिंह ने बबुआ श्रवण कुमार.. की प्रस्तुति दी, तो तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी. पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि होली समरसता और सद्भावना का प्रतीक है. हम सभी को आपसी भाईचारा बनाकर रखने की आवश्यकता है. गिले-शिकवे को दूर करने में होली से बेहतर त्योहार नहीं हो सकता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है