औरंगाबाद/अंबा. ग्रीष्मकाल को देखते हुए विद्यालय के समय सारणी में बदलाव किया गया है. सोमवार से विद्यालय का संचालन मॉर्निंग शिफ्ट में किया जायेगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पत्र का हवाला देते हुए स्थापना डीपीओ दयाशंकर सिंह ने बताया कि सोमवार से विद्यालय का संचालन सुबह 6.30 बजे से 12:20 तक होगा. हालांकि, शिक्षक 12:30 तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. समय सारणी की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 6:30 से सात तक प्रार्थना सत्र होगा. वहीं, सात बजे से वर्ग कक्ष का संचालन शुरू होगा. इस दौरान पहली घंटी 7 से 7:40 तक चलेगा. दूसरी घंटी की पढ़ाई 7:40 से 8:20 तक व तीसरी घंटी 8:20 से नौ बजे तक होगा. नौ बजे से 9:40 तक मध्यांतर की अवधि निर्धारित की गयी है. इस बीच बच्चों के बीच एमडीएम का वितरण किया जायेगा. पुण: 9:40 से 10:20 तक चौथी घंटी, 10:20 से 11:00 तक पांचवी घंटी, 11:00 बजे से 11:40 तक छठी घंटी व 11:40 से 12:20 तक सातवीं घंटी कक्षा का संचालन किया जायेगा. 12:20 में बच्चों की छुट्टी के उपरांत प्रधानाध्यापक शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गये विषयों की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही अगले दिन के कार्य योजना एवं छात्रों को दिये गये गृह कार्य प्रवेश समीक्षा करेंगे. यह समय सारणी प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय तक के लिए लागू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है