औरंगाबाद ग्रामीण.
रक्तदान में बेहतर कार्य करने पर नवीनगर के सचिन को सम्मानित किया गया. यह सम्मान दाउदनगर में आयोजित एचओपीसी सम्मान समारोह सह रक्तदान शिविर में मां गायत्री रक्त सेवा समूह को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. वैसे सचिन हर तीन महीने में नियमित रूप से रक्तदान करते ही नहीं बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करते है. वो पर्यावरण पर भी लगातार काम करते रहते हैं. मां गायत्री रक्त सेवा समूह के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन का कहना है कि जात -पात से ऊपर उठकर इंसानियत का धर्म निभाए. रक्तदान करें और किसी को नया जीवन दे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

