9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक : अभय

श्रीभागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज ने कराया ग्रामीण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन

श्रीभागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज ने कराया ग्रामीण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिनिधि, मदनपुर. देव मोड़ स्थित श्रीभागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज द्वारा ग्रामीण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता परीक्षा में कक्षा एक में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया. औरंगाबाद में वार, ओरा, मदनपुर, दधपी, देव, उचौली, शिवगंज, कनबहेरी, खेसर आदि विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया. प्रतियोगिता परीक्षा, ओएमआर सीट पर, प्रश्न का निर्माण छात्र -छात्राओं की कक्षा स्तर को ध्यान में रखकर तैयार करने के उपरांत अति गोपनीय ढंग से करायी गयी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये थे. श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज में बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने प्रतियोगिता परीक्षा में ड्यूटी करने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की. ग्रामीण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन के संबंध में कॉलेज के निदेशक अभय कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पलने-बढ़ने वाले बच्चों में शिक्षा एवं उससे संबंधित क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. कुछ बच्चे बहुत तीव्र मानसिक क्षमता वाले होते हैं तो कुछ बौद्धिक एवं सामाजिक दृष्टि से उन्नतशील प्रवृत्ति के होते हैं. इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से छात्र-छात्राओं को भविष्य में अच्छा शैक्षिक प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है. बच्चों के मन में पढ़ने लिखने के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षा की समझ-बूझ विकसित होती है. पिछले कई वर्षों से ग्रामीण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन छात्र -छात्राओं के लिए प्रेरणादायक रहा है और अभिभावकों को पठन-पाठन के प्रति जागरूकता पैदा करने में सहायक सिद्ध हो रहा है. ग्रामीण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर, शिक्षकों एवं बीएड तथा डीएलएड प्रशिक्षुओं के परस्पर सहयोग, समन्वय एवं लगन से संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel