फोटो नंबर-2- केक काटकर जयंती मनाते प्राचार्य व शिक्षक प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय. देव मोड़ स्थित श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनायी गयी. केक काटकर मौलाना अबुल कलाम आजाद को याद किया गया. प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का लक्ष्य सभी को समानता, समावेशी और सार्वभौमिक शिक्षा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. देश के प्रथम शिक्षा मंत्री के समय में उच्च एवं उच्चतर शिक्षा के लिए राधाकृष्ण आयोग का गठन, माध्यमिक शिक्षा के लिए मुदालियर आयोग का गठन व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव किये गये थे. मौके पर जयप्रकाश पाल, ब्रजेंद्र कुमार, विकास चौबे, सुदामा सिंह यादव, डॉ कमलेश पांडेय, राम विजय चौरसिया, अभिषेक पांडेय, श्रेया गुप्ता, दीपक पाठक, अभिषेक मिश्रा, राहुल सिंह, चंदन सिंह, मोहन सिंह, मुकेश कुमार, रौशन सिंह आदि का भरपूर योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

