हसपुरा. प्रखंड कार्यालय के इ-किसान भवन में अनुदानित कीमत पर कृषि विभाग की ओर से बीज वितरण किसानों के बीच किया जा रहा है. बताया जाता है कि चना, मसूर, हरा मटर का बीज वितरण के उपरांत अच्छी वेराइटी की गेहूं फसल लगाने के लिए अनुदानित कीमत पर बीज वितरण का कार्य चल रहा है. प्रतिदिन बीज लेने के लिए काफी संख्या में निबंधित किसान पहुंच रहे हैं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार, प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार, पृथ्वी राज चौधरी, अशोक कुमार ने बताया कि बीज वितरण में किसानों को असुविधा नहीं हो, इसके लिए पंचायतवार शिड्यूल्ड बनाया गया है. कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि बीज लेने के लिए निबंधित किसानों को पहले ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन करना है. उन्होंने बताया कि किसानों को खेती संबंधित पूरी जानकारी के लिए बिहार कृषि एप वरदान साबित हो रहा है. बिहार कृषि एप को एक क्लिक करने पर कृषि संबंधी पूरी जानकारी आसानी से मिल जाती है. प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने बीज ले रहे किसानों के बीच कहा कि किसानों की आय बढ़ाने, तकनीकी ज्ञान उपलब्ध कराने और कृषि कार्यों आधुनिक बनाने की दिशा में बिहार कृषि एप महत्वपूर्ण साबित हो रहा है. इससे बिचौलियों से मुक्ति के साथ पारदर्शिता बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

