औरंगाबाद ग्रामीण. माली थाने की पुलिस द्वारा मारपीट मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये 25 वर्षीय युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां के डॉक्टरों ने उसका उपचार किया. हालांकि, गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. युवक की पहचान माली थाना क्षेत्र के थुम्भी गांव निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है. तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी. सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और उसे बेहतर इलाज के लिए किसी बड़े अस्पताल लेकर चले गये. जानकारी के अनुसार, विगत 28 फरवरी की रात कुछ लोगों ने थाना क्षेत्र के ही बैरिया गांव निवासी मनीष कुमार के साथ मारपीट कर उसे बेहोशी की हालत में थुम्भी गांव के पास फेंक दिया था. शनिवार की सुबह इसकी सूचना पुलिस को मिली थी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया था. फिलहाल वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में उसका इलाज जारी है. माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि मामले में घायल युवक की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी. अनुसंधान के क्रम में पंकज की संलिप्तता कांड में पाये जाने के बाद उसे पूछताछ के लिए थाना लाया गया था. इसके बाद उसने पुलिस को बताया कि उसकी तबीयत खराब है. खाना खाने के बाद उसे पेट में दर्द उठने लगा. रविवार को उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नवीनगर भेजा गया था. इलाज के बाद उसका पेट दर्द ठीक हो गया था. सोमवार को फिर से पेट दर्द शुरू होने पर उसे सदर अस्पताल भेजा गया तथा इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी गयी. इधर परिजनों का कहना है कि पुलिस की पिटाई के कारण युवक की हालत बिगड़ी है. भाई गुलशन कुमार ने बताया कि वह जेसीबी मशीन चलाता है. उस दिन वह घर से पटना जाने की बात कह कर निकला था. अचानक पुलिस द्वारा सूचना मिली कि उसकी तबीयत खराब है और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सदर अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने दूसरे अस्पताल में इलाज कराने की बात कही. इसके बाद युवक को परिजनों के साथ इलाज के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है