दाउदनगर. नगर पर्षद कार्यालय के बगल में स्थित एक किराने की दुकान से अज्ञात चोरों ने दरवाजे का पटरा उखाड़ कर हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली. दुकान संतन प्रसाद की है. दुकान संचालक द्वारा बताया गया कि रात्रि में दुकान में ताला बंद कर अपने घर चले गये थे. रात में ही चोरों द्वारा पहले दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया. ताला नहीं टूटने पर चोरों ने पटरा उखाड़ कर दुकान में घुसकर नगद समेत हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली. आसपास के दुकानदारों ने शुक्रवार की अहले सुबह दुकान संचालक को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद में दुकानदार पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी. स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर घटना की छानबीन की. दुकानदार द्वारा घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी गयी. सात महीने के अंदर इस दुकान में चोरी की यह दूसरी घटना है. सात जनवरी को भी अज्ञात चोरों द्वारा पटरा उखाड़ कर समान और नगद समेत हजारों रुपए की संपत्ति इस दुकान से चुरा ली गई थी. दुकानदार द्वारा इसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. थाना से महज कुछ दूरी पर नगर पर्षद कार्यालय के बगल में स्थित किराना दुकान में चोरी की घटना से नगर पर्षद कार्यालय रोड के दुकानदार सहमे हुए हैं.लोगों का कहना है कि वे लोग दुकान बंद कर रात्रि में अपने घर चले जाते हैं. पुलिस द्वारा सघन गश्ती किए जाने का दावा किया जाता है. स्थानीय दुकानदारों ने चोरी की घटना का उद्वेदन करने की मांग की है.
जनरेटर के तार की चोरी
दाउदनगर. दाउदनगर बाजार के कसेरा टोली रोड में एक जनरेटर संचालक के जनरेटर का तार काट कर चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की लिखित शिकायत कसेरा टोली निवासी ललन प्रसाद द्वारा थाना में की गई है.वे नगर पर्षद में बिजली मिस्त्री के रूप में कार्यरत हैं. उनके द्वारा कहा गया है कि वह जेनेरेटर लाइट का कार्य पिछले 10 वर्षों से कर रहे हैं, जो लाइन कटने पर ठेला चालक, सब्जी विक्रेता, बादाम बेचने वाले, चाय बेचने वालों के लिए उपयोगी होता है और इससे जीवीकोपार्जन करते हैं. अज्ञात चोरों द्वारा कसेरा टोली पुल से लेकर सब्जी बाजार के मुहान तक का जनरेटर का तार काट कर चुरा लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

