औरंगाबाद न्यूज : क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच
नवीनगर.
प्रखंड के सुरार गांव के खेल मैदान पर विजय क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पिरौंटा और तेतरिया के बीच खेला गया. विजय क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि पिरौंटा की टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया. तेतरिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 145 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी पिरौंटा की टीम ने 17 ओवर चार गेंद में लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस तरह से पिरौटा की टीम ने कप पर कब्जा जमा लिया. मैन ऑफ द मैच पिरौंटा टीम के इरफान खान तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट अर्जुन कुमार को घोषित किया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि रमेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पैक्स अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया. मौके पर अनूप कुमार, विकाश कुमार, कृष्णा सिंह, करुणाकर मिश्रा, रघुराज सिंह, मार्कण्डेय सिंह, कमला सिंह, राजा सिंह, संजय राम, रंजन राम, सुरेश सिंह, सत्यदेव सिंह, चंदन कुमार, विक्रांत कुमार, अंपायर शंभू यादव, जयकिशोर पांडेय, शत्रुघ्न कुमार, विकाश कुमार, अनिल पाठक, पिंटू कुमार, श्रीराम सिंह, नीरज मिश्रा, अभिमन्यु कुमार, अमरेंद्र सिंह, राजू राम, राजकुमार राम, आनंद राम, निकू सिंह व दीपक यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है