औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तीताई बिगहा मोड़ स्थित पार्क के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने सब्जी लदी ऑटो में टक्कर मार दिया. पिकअप की टक्कर से सब्जी लदा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और उस पर सवार चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में रिसियप थाना क्षेत्र के बिजहर गांव निवासी प्रह्लाद उर्फ पिंटू मेहता, औरंगाबाद शहर के रामाबांध निवासी बिरजू राम व सिमरा गांव निवासी ऑटो चालक आनंद कुमार शामिल हैं. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल प्रहलाद मेहता ने बताया कि वह प्रतिदिन अपने घर से ऑटो पर सब्जी लेकर औरंगाबाद सब्जी मंडी बेचने जाता हैं. सोमवार की सुबह वह अपने गांव से ऑटो पर सब्जी लेकर बिरजू राम के साथ मंडी जा रहा था. जैसे ही तिताई बिगहा मोड़ के समीप पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दिया. पिकअप की टक्कर से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और उस पर सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों के भीड़ जुट गयी. मौके का फायदा उठाकर चालक पिकअप लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह तीनों घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी. घटना की सूचना पर तीनों घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और सभी का हाल जाना. वहीं आगे की इलाज की प्रक्रिया में जुट गये. जानकारी मिली कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बिरजू राम की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल प्रह्लाद और आनंद का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

