संत जोसेफ पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम
अंबा. संत जोसेफ पब्लिक स्कूल अंबा के वार्षिकोत्सव पर सोमवार को सोनवर्षा स्थित ब्रांच परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. उद्घाटन सेवानिवृत्त अधिकारी रामचंद्र सिंह, विद्यालय के डायरेक्टर दिलीप गुप्ता के साथ व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन सत्र का संचालन प्रो रंजीत सिंह, वहीं बच्चों के कल्चरल प्रोग्राम का संचालन शिक्षिका अनुप्रिया कुमारी व नौवीं की छात्रा अनु कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष किरण सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा की परख होती है. विवेकानंद ने अपने अध्यात्म से सामाजिक जागरूकता लाया. राष्ट्रीय युवा दिवस पर हमें उनके जीवनी से सीख लेने की जरूरत है. जिप सदस्य सुरेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षा के बगैर विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. बीइओ रणविजय कुमार, कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम, एसआइ मिंकु कुमार, दधपा मुखिया खुशबू कुमारी, निजी विद्यालय संघ के जिलाध्यक्ष अजय पांडेय, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, पंस सदस्य प्रतिनिधि कंचन गुप्ता, सावित्री कुमारी, दिनेश राम आदि भी कार्यक्रम में शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के बगैर समाज व राष्ट्र का उत्थान संभव नहीं है. आधुनिकता के इस दौर में अपनी सभ्यता और संस्कृति को भूलना ठीक नहीं है. संत जोसेफ पब्लिक स्कूल द्वारा कुटुंबा प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की व्यवस्था की गयी है. विद्यालय के बेहतर गतिविधियों को देखते हुए सीबीएसइ द्वारा मान्यता प्रदान की गयी है, जो सराहनीय है. विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार सिंह, उपप्राचार्य चक्रपाणि मिश्रा समेत अन्य शिक्षको ने अतिथियों को सम्मानित किया. मौके पर शिक्षिका नेहा कुमारी, हलीमा खातुन, मृणालिनी कुमारी, अनुश्रुति कुमारी, नेहा सिंह, शिक्षक दिलीप पाठक, प्रकाश कुमार, सत्य प्रकाश मिश्रा, कुंदन कुमार सिंह, विवेक कुमार मिश्रा, अरुण कुमार, नौशाद आलम, आलोक कुमार, राणा कुमार सिंह आदि मौजूद थे.स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न विधाओं में खूबसूरत प्रस्तुति दी. इस दौरान छोटे बच्चों द्वारा किया जा रहा रिकॉर्डिंग एवं भाव नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा. विद्यालय के संगीत शिक्षक विष्णु व किशन के निर्देशन में अलग-अलग विधाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चलता रहा. चौथी कक्षा की छात्रा स्वस्ति, सौम्या, रोशनी, अंशिका, सुरुचि, सिद्धि, निधि, माही, राखी ने सरस्वती वंदना से तथा सिन्नी, रोशनी एवं सौम्या ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके साथ ही आराध्या व साक्षी ने नित्य वेलकम डांस से आगत अतिथियों का स्वागत किया. विद्यालय के छात्र तेजस, रोशनी, रम्य, अंशिका, सिद्धि, निधि, सुरुचि, राखी ने सामूहिक रूप से भजन की प्रस्तुति दी. छात्र सुप्रिया सिंह ने रामायण है पुण्य कथा श्रीराम की गीत पर नृत्य प्रस्तुत की. सुप्रिया ने अपने नृत्य में सीता वन गमन का दृश्य प्रस्तुत किया तो दर्शक भाव विभोर हो गये. छात्र प्राची, रागिनी, संजना, रितिका व सिद्ध ने मोबाइल के दुष्प्रभाव पर अपनी प्रस्तुति दी. वहीं छात्र तेजस, शिवम, लव, बिट्टू, मनीष, आदर्श, विश्वजीत, शिवम आदि ने कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाने का प्रयास किया. संजीव, एंजेल, रागिनी, प्राची, खुशी, अंशिका, पुष्पांजलि, रवीना, आराध्य, अंशिका, पुष्पांजलि, रवीना, लकी, नित्य, तनु आदि ने राधे-कृष्णा पर अपनी प्रस्तुति दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

