औरंगाबाद. औरंगाबाद जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. पहली घटना एनएच-19 पर हुआ, जबकि दूसरा हादसा भेड़िया गांव के पास हुआ. दोनों घटनाओं के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. घटना को लेकर परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.
ट्रक ने बाइक सवार को दो किमी तक घसीटा
पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप की है. वहां अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना इतना दर्दनाक था कि मृतकों की बाइक लगभग दो किलोमीटर तक एनएच 19 पर घसीटती रही. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. मृतक युवकों में एक की पहचान डेहरी ऑन सोन निवासी संजय चौधरी के रूप में की गई है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है.
एक घंटा तक सड़क जाम
हादसे के संबंध में बताया जाता है कि संजय अपने सहयोगी के साथ शिवगंज अपने ससुराल किसी की परीक्षा दिलाने आ रहा था, लेकिन ससुराल पहुंचने से पहले संजय एवं उसके सहयोगी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते आस पास लोगो की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. घटना के बाद से ओवरब्रिज पर एक घंटा तक जाम रहा. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ट्रक को जब्त कर मालिक और चलाक का पता लगाया जा रहा है.
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
जिले में सड़क हादसे की दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव के समीप मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे हुई. यहां ट्रक बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अंकोरहा थाना क्षेत्र के तपेश्वर पाल के पुत्र संतोष पाल एवं अवधेश शर्मा के पुत्र चंदन शर्मा के रूप में की गई है. बताया जाता है कि संतोष एवं चंदन अंकोरहा से मदनपुर किसी काम से जा रहे थे, लेकिन भेड़िया गांव के समीप एक ट्रक उन्हे रौंदते हुई निकल गयी.
ईलाज के दौरान हुई संतोष की मौत
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, मगर इलाज के दौरान चिकित्सकों ने चंदन शर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि संतोष की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए ले जाए जाने के क्रम में संतोष की मौत हो गई.