नवीनगर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में व्यापार मंडल चुनाव के नामांकन को लेकर हलचल दिखी. नामांकन के पहले दिन पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष व बेलाई पैक्स अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया की सात और आठ अगस्त को नामांकन की तिथि है. नौ अगस्त और 11 अगस्त को संवीक्षा, 13 अगस्त को नाम वापसी व 20 अगस्त को मतदान कराया जायेगा. इसी दिन मतगणना भी करायी जायेगी. वैसे मतदाताओं की संख्या 131 व्यक्तिगत किसान और 26 डेलिगेट पैक्स अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 157 है. इस दौरान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विजेंद्र सिंह, सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी धीरज कुमार मिश्रा, अमित कमल, शिक्षक संजीव कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष अश्वनी कुमार सौरभ व सुबोध कुमार सिंह, पूर्व मुखिया प्रिंस प्रताप सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

