औरंगाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह के पक्ष में किया चुनाव प्रचार प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय. हिंदुस्तान का लोकतंत्र खतरे में है. भारतीय जनता पार्टी एक साजिश के तहत लोकतंत्र को खत्म करने पर आमदा है. संविधान खतरे में है. खुलेआम वोट चोरी हो रही है. इवीएम से भी चोरी हो रही है. ये बातें औरंगाबाद में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कही. गुरुवार की सुबह दिग्विजय सिंह औरंगाबाद शहर के ब्लॉक मोड़ के समीप स्थित पृथ्वीराज चौहान प्रतिमा प्रांगण में पहुंचे थे, जहां पृथ्वीराज चौहान ट्रस्ट के सदस्यों ने उन्हें सम्मानित किया. उन्होंने आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. जानकारी मिली कि वे औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे है. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा घुसपैठिए की बात करती है.घुसपैठियों के नाम पर 60 से 62 लाख लोगों का नाम बिहार में काट दिया गया. क्या वे सभी घुसपैठिये थे. जहां हम वोट डालने जा रहे हैं क्या वो वोट संबंधित प्रत्याशी को मिला यह बताने वाला कोई नहीं. इवीएम और वीवीपैट का अलग से खेला है. इवीएम पर कभी भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाना है, तो महागठबंधन को जिताना होगा. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. मौके पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र सिंह राठौर, ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप, सचिव स्वर्णजीत सिंह, बिहार सरपंच संघ के प्रधान महासचिव रविंद्र कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह, ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, चंद्रप्रकाश विकास सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय कुमार सिंह, लुटूर सिंह, गोरख सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह पप्पू,रामप्रवेश सिंह, मनोज सिंह, सुरेश विद्यार्थी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

