21 सितंबर को पथरौल हाइ स्कूल मैदान में होगा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन
गोह. एनडीए की एकजुटता और मजबूती का संदेश बुधवार को गोह में साफ दिखायी दिया. एसबीआइ सभागार में हुई बैठक में पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार, जदयू के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक मनोज कुमार शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए पूरी मजबूती के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगी और जीत भी दर्ज करेगी. बैठक का आयोजन आगामी 21 सितंबर को पथरौल हाइ स्कूल के मैदान में होगा. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनके कटआउट पर तिलक लगाकर दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना की गयी.एनडीए की मजबूती पर जोर
पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार ने कहा कि इस बार महागठबंधन वाले विपक्ष में ही रहेंगे. 2020 जैसी गलती दोहराई नहीं जायेगी, क्योंकि इस बार उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान पूरी मजबूती से एनडीए के साथ हैं. पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह और पूर्व विधायक मनोज कुमार शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं और विकास कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचाना होगा. आज हर घर तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच चुका है. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चंद्रवंशी, जिला प्रभारी मनोज कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, विस्तारक आशुतोष शर्मा, बीएलए-1 सह संयोजक रविशंकर शर्मा, जदयू के विधानसभा प्रभारी पूनम कुशवाहा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के विनोद कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष कुंजन सिंह, मंडल अध्यक्ष उमेश पासवान, राजीव कुमार विद्यार्थी, बिनोद शर्मा, चंद्रकांत मुन्ना, सुनील शर्मा, प्रकाश सिंह, साकेत शर्मा, राकेश रौशन, जदयू के अरुण सिंह और अभिषेक कुमार बिट्टू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. अध्यक्षता रालोमो के प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत वर्मा व संचालन लोजपा के गोह अध्यक्ष कुमार आर्य ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

