दाउदनगर. कनाप स्थित गंगोत्री नर्सिंग इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह पर अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्तनपान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छह माह तक केवल मां का दूध पिलाने के लिए माताओं को प्रोत्साहित किया गया. यह अभियान विश्व स्तर पर चलाये जा रहे स्तनपान सप्ताह के तहत आयोजि की गयी. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने एकांकी झांकी की प्रभावशाली प्रस्तुति दी, जिसके माध्यम से बताया गया कि शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए प्रारंभिक छह माह तक केवल मां का दूध ही सर्वोत्तम आहार है. समाज में स्तनपान से जुड़ी भ्रांतियों को उजागर करते हुए छात्राओं ने वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित जानकारी साझा की. स्तनपान कैसे कराएं और स्तनपान के क्या फायदे हैं विषय पर स्वयं द्वारा तैयार किये गये शैक्षणिक पोस्टर भी प्रदर्शित किये गये. छात्राओं एवं शिक्षकों की सहभागिता में सामुदायिक भ्रमण भी किया गया, जिसमें आसपास के मुहल्लों में जाकर घर-घर स्तनपान के प्रति जागरूकता फैलायी गयी. संस्थान की ओर से इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों को भविष्य में भी जारी रखने की प्रतिबद्धता जतायी गयी. मौके पर खुशबू कुमारी, किरण प्रीति, प्रियम डॉली, राधा, अनु, सुमन, आंचल, प्रिया, शमीम खातून, मनीषा, निशा, पम्मी, शंकुतला, वीणा, पूनम, चंचला, सुकेश, दीपक, अविनाश आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

