15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारुण में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, मशीन के साथ कई उपकरण बरामद

रैपर, स्टिकर व भारी मात्रा में शराब जब्त

बारुण. बारुण थाना की पुलिस ने बहुरिया बिगहा स्कूल के समीप चल रहे एक मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. यहां बड़े स्तर पर देसी शराब का निर्माण किया जा रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. काफी मात्रा में शराब व शराब बनाने वाले उपकरण तथा मशीन पायी गयी. वैसे इस मामले में सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. छापेमारी टीम में एएसआई धर्मेंद्र कुमार यादव, पीएसआइ नीरज कुमार, करण और एसआई उमेश महतो शामिल थे. सूचना के अनुसार पुलिस की टीम बहुरिया बिगहा के मध्य विद्यालय के समीप पहुची. वैसे ही सात लोग पुलिस टीम को देख कर भागने लगे. उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन जैसे-तैसे भागने में सफल रहे. हालांकि, सभी की पहचान हो गयी. छापेमारी स्थल से शराब निर्माण करने वाले मशीन, स्पिरिट, रैपर, खाली बोतल व शराब जब्त किया गया. सीलपैक करने वाला मशीन, गैलन, बोतल, स्टिकर, ढक्कन सहित अन्य सामान काफी मात्रा में पाये गये है. 165 लीटर देशी शराब भी जब्त किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार लोगो मे थाना क्षेत्र के मालपुर के राजू यादव, रोहित कुमार, छोटू कुमार, बहुरिया बिगहा के सोनू कुमार, प्रिंस कुमार, खंडा के सन्नी कुमार और खैरा के नीतीश कुमार शामिल है. सभी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel