गोह.
गोह थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में 22 वर्षीय विवाहिता की मौत संदिग्ध हालत में हो गयी. मृतका की पहचान दुर्गा बिंद की पत्नी अंशु कुमारी के रूप में की गयी है. सोमवार की दोपहर घटना की सूचना मिलते ही गोह थानाध्यक्ष मो इरसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है. हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाया गया है. घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच करायी गयी है, ताकि किसी भी प्रकार की आशंका को स्पष्ट किया जा सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना कैसे हुई, इसका स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

