औरंगाबाद कार्यालय. केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें एसडीसी श्वेता प्रियदर्शी ने बतौर विद्यालय प्रबंधन समिति नामित अध्यक्ष व जमील मिराज एसडीसी ने बतौर अल्पसंख्यक सदस्य के रूप में भाग लिया. प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य अशोक श्रीवास्तव, रवींद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार, श्रवण कुमार सांस्कृतिक सदस्य के रूप में तथा अभिभावक सदस्य के रूप में मनोज पासवान मौजूद थे. बैठक के अंदर विद्यालय के विभिन्न उपलब्धियां का विवरण प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत किया गया. इसके पश्चात नामित अध्यक्ष के समक्ष विद्यालय की विभिन्न आवश्यकताओं के विषय में यथा विद्यालय को अमृत जलधार से जोड़ना, शौचालय की समस्या, विद्यालय के बुनियादी ढांचे के विकास की आवश्यकताओं को प्रस्तुत किया गया. इनमें से सभी समस्याओं को सुनते हुए अध्यक्ष द्वारा सभी के समाधानों के विषय में विद्यालय के प्राचार्य व अन्य सदस्यों को विश्वास दिलवाया तथा समस्याओं से संबंधित एक रिपोर्ट को बनाकर उचित माध्यम से शीघ्र ही समाधान करने का मार्ग प्रदर्शित किया गया. अध्यक्ष द्वारा यह दोहराया गया कि विद्यालय की सभी जरूरतों के पूरा होने पर ही विद्यार्थियों का पूर्ण विकास संभव है. अतः इन सभी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है. विद्यालय के छात्रों के स्वास्थ्य जांच के लिए शीघ्र ही एक स्वास्थ्य जांच शिविर विद्यालय में आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है