14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माली पुलिस ने 30 कार्टून से 750 बोतल देशी शराब किया जब्त

पुलिस पर नजर पड़ते हीं शराब लदी कार छोड़कर भागा धंधेबाज

पुलिस पर नजर पड़ते हीं शराब लदी कार छोड़कर भागा धंधेबाज कुटुंबा. माली थाना की पुलिस ने शराब लदी एक कार जब्त की है. उक्त कार्रवाई थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बुधवार की अहले सुबह में माली बाजार से की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि धंधेबाज झारखंड से भारी मात्रा में शराब लेकर वैकल्पिक पथ से होकर गुजर रहा है. पुलिस विभिन्न मार्गों पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया. इसी क्रम में दक्षिण दिशा की ओर से आ रही एक कार दिखाई दी. पुलिस ने शक के आधार पर उसे रुकने के लिए संकेत हीं करने वाला था. इतने में धंधेबाज सड़क पर कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्त में लेने के लिए हर संभव कोशिश की पर गांव के सघन आबादी व अंधेरा होने के वजह से उसे सफलता नहीं मिली. उन्होंने बताया कि कार को कब्जे में लेकर तलाशी ली गई तो उसके अंदर 25 कार्टन में प्रति कार्टन 300 एमएल यानी 30 पेटी से 750 बोतल देशी शराब जब्त हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार को थाना लाया गया. मामले में जब्त वाहन के रजिस्ट्रेशन नबंर के आधार पर उसके मालिक व चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel