दाउदनगर. दाउदनगर पुलिस ने केशराड़ी में मारपीट व फायरिंग के मामले के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि दाउदनगर थाना कांड संख्या-705/25 के नामजद आरोपित केशराड़ी निवासी कुंदन यादव को गिरफ्तार किया है. वह पुलिस से बचने के लिए दूसरे के घर में छिपा हुआ था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इससे पहले इसी मामले में एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार और एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया था. केशराड़ी में हुई मारपीट व हवाई फायरिंग के मामले में ब्रजेश पासवान द्वारा प्राथमिकी दाउदनगर थाना ने कांड संख्या 705/25 के रूप में दर्ज करायी गयी थी, जिसमें 11 नामजद व 20-25 अज्ञात आरोपित बनाये गये थे. वहीं, दूसरे पक्ष से अंचला देवी द्वारा पांच लोंगो को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी में आरोपितों पर उसके पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया था. इस संबंध में दाउदनगर थाना कांड संख्या 706/25 दर्ज की गयी थी. पुलिस ने इस मामले में एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार और दो विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

