10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाइसेंसी विक्रेता ज्यादा कीमत में बेच रहे खाद, प्रशासन की टीम ने की दुकान सील, लाइसेंस रद्द

देव प्रखंड के बालूगंज में एक खाद विक्रेता द्वारा अवैध भंडारण और तय कीमत से अधिक दर पर खाद बेचने का मामला प्रकाश में आया है

देव. देव प्रखंड के बालूगंज में एक खाद विक्रेता द्वारा अवैध भंडारण और तय कीमत से अधिक दर पर खाद बेचने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिली कि प्रशासन ने विष्णु खाद भंडार नामक दुकान पर दबिश देकर अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचे जाने के आरोप में दुकान को सील कर दिया है. प्रशासन को सूचना मिली थी कि बालूगंज में विष्णु खाद भंडार में खाद का अवैध भंडारण किया गया है. जानकारी के बाद जिला कृषि पदाधिकारी संदीप राज, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार प्रशासनिक टीम के साथ पहुंचे और दुकान की जांच की. जांच के दौरान स्टॉक की मात्रा में अंतर पाया गया. 266 रुपये की यूरिया 400 में बेची जा रही थी. कार्रवाई के दौरान पता चला कि दुकानदार 266 रुपये की कीमत वाली यूरिया किसानों को 400 रुपये से अधिक में बेच रहा था. दुकान लाइसेंसी थी, लेकिन माल की आवक की कोई रसीद नहीं मिली. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी की उपस्थिति में विष्णु खाद भंडार में छापेमारी की गयी. इसमें उनके द्वारा अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हुई तथा स्टॉक की मात्रा में अंतर पाया गया. उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों के आलोक में उर्वरक प्रतिष्ठान विष्णु खाद भंडार के उर्वरक वितरण अनुज्ञप्ति को रद्द करते हुए प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel