स्थानीय विधायक का दिलाया गया ध्यान
ओबरा.
मुख्तियारपुर से पिसाय समेत अन्य गांवों को जोड़ने वाले बुढ़ी नाले के पुल के निर्माण की आस जग गयी है. गांवों के ग्रामीणों का मानना है कि अब उनकी परेशानी जल्द दूर हो सकती है. ज्ञात हो कि पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण वर्षों से मांग उठा रहे हैं. पिसाय गांव के ग्रामीण कृषि कार्य करने के उद्देश्य से बुढ़ी नाले पर लगभग 10 वर्षों से चंदा कर आने-जाने को लेकर चचरी पुल का निर्माण कराते रहे हैं. वर्ष 2024-25 में ग्रामीणों ने पुनः चंदा कर लोहे की चचरी का निर्माण कर आने-जाने की सुविधा बनायी. ग्रामीण प्रेम पांडेय, वार्ड सदस्य अमित कुमार पांडेय, मनोरंजन पांडेय, शिवनारायण पांडेय, बुधन सिंह, मुकेश विश्वकर्मा, नानक यादव, धनंजय यादव आदि ने बताया कि नाले में पुल निर्माण कराने को लेकर तत्कालीन सांसद महाबली सिंह एवं उपेंद्र कुशवाहा का ध्यान आकृष्ट कराया गया था, लेकिन आज तक दोनों सांसद ने इस पर पहल नहीं की. इसके कारण बारिश के दिनों में विकट समस्या उत्पन्न होती रही है. अब ओबरा के नये विधायक से उम्मीद जग गयी है. उनका ध्यान भी आकृष्ट कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

