13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दौड़ में बी फार्मा के आलोक व एएनएम की छात्रा अंजना रही अव्वल

दशरथ प्रसाद-रामानंद पांडेय कॉलेज में फार्मेसी सप्ताह के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन

दशरथ प्रसाद-रामानंद पांडेय कॉलेज में फार्मेसी सप्ताह के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन

फोटो नंबर-17- कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी व अन्य

प्रतिनिधि, अंबा.

नेशनल फार्मेसी सप्ताह के अवसर पर सोमवार को आरएनपी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के तहत अंबा के एरका स्थित फार्मेसी कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें फार्मेसी के साथ-साथ नर्सिंग व पैरामेडिकल के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए. प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटर अपराजिता चौबे व फार्मेसी के प्राचार्य के नेतृत्व में किया गया. एडमिनिस्ट्रेटर ने बताया कि बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में बी फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र आलोक कुमार तथा बालिका वर्ग में एएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा अंजना कुमारी अव्वल रही. इसके साथ ही बालक वर्ग में फार्मेसी दूसरे वर्ष का छात्र चंदन कुमार व पहले वर्ष का छात्र रोशन कुमार, बालिका वर्ग में एएनएम फर्स्ट ईयर की छात्रा सुमी कुमारी व अंशु कुमारी क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. टंग ट्विस्टर प्रतियोगिता में फार्मेसी के छात्र आलोक कुमार, रुचि श्रीवास्तव व गंगा नारायणी पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. बालिका वर्ग के लिए आयोजित कैरम प्रतियोगिता फार्मेसी फर्स्ट ईयर की छात्रा गंगा नारायणी पहले स्थान पर रही तथा फर्स्ट ईयर की ही निशा कुमारी द्वितीय स्थान पर व रुचि श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रही. बालक वर्ग कैरम प्रतियोगिता बॉयज में फार्मेसी पहले वर्ष का छात्र आलोक कुमार ने बाजी मारी वही बी कुमार पल्लव तनुज दूसरे स्थान पर व ऋषि राज तीसरे स्थान पर रहे.

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में एएनएम पहले इयर की छात्रा रूपम रही टॉपर

कार्यक्रम के दौरान आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में एएनएम फर्स्ट ईयर की छात्रा रूपम कुमारी टॉपर रही. इसी तरह फार्मेसी की छात्रा निशा कुमारी व रोशन कुमार क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे. संस्था की ओर से सभी प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान एवं संस्था के शिक्षकों द्वारा नेशनल फार्मेसी सप्ताह के बारे में जानकारी दी गई.

सर्वांगीण विकास के लिए अलग-अलग गतिविधि जरूरी

पढ़ाई चाहे किसी भी क्षेत्र का हो परंतु बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अलग-अलग गतिविधि कराया जाना आवश्यक है. ये बातें संस्था के सचिव शंभूनाथ पांडेय ने कही. उन्होंने कहा कि कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है. फार्मेसी, नर्सिंग तथा पैरामेडिकल करने वाले छात्र छात्राओं ने अपने प्रदर्शन से सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया कि पाठ्यक्रमों के साथ-साथ इन प्रतियोगिताओं में भी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. इससे बच्चों को मनोरंजन का अवसर भी मिलता है. इस मौके पर नर्सिंग प्राचार्य रंजू यादव, पैरामेडिकल प्राचार्य कन्हैया, एचआर पूजा सिंह, राजदीप कुमार, दीपक कुमार, सूरज कुमार, हरिवॉशर, पिंकी कुमारी, पिंकी कुमारी, लवकुश, सचिन सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel