भलुआचक गांव स्थित उत्तर कोयल नहर से पुलिस ने बरामद किया शव फोटो नंबर-2 – रोते बिलखते परिजन 2ए- घटनास्थल पर जांच करती पुलिस 2बी-मृतक का फाइल फोटो प्रतिनिधि, औरंगाबाद/मदनपुर. मदनपुर थाना क्षेत्र के भलुआचक गांव स्थित उत्तर कोयल नहर से 49 वर्षीय अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है. वैसे नहर में गिरकर मौत होने की बात बतायी जा रही है. मृतक की पहचान बारुण प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के कंचनपुर टोले ब्रिजकिशोर बिगहा निवासी लक्ष्मण मेहता के पुत्र जयप्रकाश कुमार मेहता के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की देर शाम की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि जयप्रकाश दक्षिणी उमगा पंचायत में नल योजना में मजदूरी करता था. पिछले चार महीनों से वह इसी कार्य में जुटा था. भगवान बिगहा गांव में किराये पर रूम लेकर रहते थे. भगवान बिगहा से कुछ ही दूरी पर स्थित दलेल बिगहा गांव में उसकी बेटी का ससुराल है. मंगलवार की शाम भगवान बिगहा गांव में बारात आने वाला था. इसीलिए वह अपना काम निपटाकर बाल कटवाने के लिए किसी सैलून की तरफ निकल गये, लेकिन वह सैलून न जाकर दलेल बिगहा गांव अपनी बेटी के घर चले गये. वहां से खाना खाकर भगवान बिगहा जाने के लिए निकले. इसी दौरान भलुआचक स्थित उत्तर कोयल नहर में गिर गया, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गयी. बुधवार की सुबह कुछ लोग नहर की तरफ टहल रहे थे, तो शव पर उनकी नजर पड़ी. पास में ही एक बाइक भी क्षतिग्रस्त पड़ी हुई नजर आयी. शव देखते ही स्थानीय लोगों ने शोर मचाया. जब स्थानीय लोग पास गये तो शव की पहचान हुई. इसके बाद भगवान बिगहा से दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मदनपुर थाने की पुलिस को दी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआइ सुशील कुमार चौधरी, पीएसआइ सुरेंद्र कुमार, एएसआइ श्रीकांत पांडेय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव व क्षतिग्रस्त बाइक को बाहर निकालकर घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठें. इसके बाद मदनपुर थाने की पुलिस ने परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि जयप्रकाश की बाइक अनियंत्रित हो गयी होगी और वह बाइक सहित नहर में गिर गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. रात होने के कारण किसी की नजर भी नही पड़ी. चर्चा यही भी है कि कोई अज्ञात वाहन पीछे से टक्कर मारा होगा, तो बाइक सहित नहर में गिर गयी होगी. क्योकि, जिस जगह पर यह घटना हुई है वहां मिट्टी का मोटा रुकाव है. उसके बगल से सड़क बनी हुई है. नहर किनारे मिट्टी का जमाव है. मामला जो हो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी. इधर, परिजनों ने बताया कि जयप्रकाश के एक बेटा व तीन बेटियां हैं. सभी की शादी हो चुकी है. इकलौता पुत्र दीपक दूसरे प्रदेश में रहकर नौकरी करता है. घटना के बाद पत्नी गीता देवी सहित अन्य परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. इधर, घटना की सूचना पर कंचनपुर पंचायत के मुखिया बसंत कुमार मेहता सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्होंने कहा कि घटना बहुत दुखद है. मृतक काफी गरीब परिवार से था. उन्ही की कमाई से घर की परवरिश चलती थी. उन्होंने जिला प्रशासन से मिलनेवाली मुआवजा राशि दिलाने की भी बात कही है. मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी होगी और डूबने से जान चली गयी. रात होने कि वजह से कोई देख नही पाया और उसकी मौत हो गयी. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले के आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

