22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवास सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप : जांच के लिए गठित हुई टीम

आरोप है कि वे आवास योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों से पैसे मांग रहे थे

गोह. गोह प्रखंड के हसामपुर पंचायत के आवास सहायक देवेंद्र कुमार पर पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. आरोप है कि वे आवास योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों से पैसे मांग रहे थे. जब यह आरोप सामने आया, तो आवास सहायक गांव से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन मुखिया गुड्डू सिंह ने उन्हें रोक लिया और ग्रामीणों के सामने ले गये. लाभुकों ने मुखिया के सामने आरोप लगाया कि आवास सहायक ने उनसे पैसे लिए हैं. मुखिया ने जांच की मांग की, जिसके बाद बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने जांच के लिए एक टीम गठित की. यदि जांच में आरोप सही पाये जाते हैं, तो आवास सहायक पर कार्रवाई की जायेगी. इस मामले को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मुखिया और आवास सहायक के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद हैं. वीडियो में मुखिया ग्रामीणों से पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने आवास सहायक को पैसे दिये हैं, जिस पर कई लाभुक पैसे देने की बात कह रहे हैं. बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि जांच टीम का गठन कर दिया गया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. इधर, आवास सहायक देवेंद्र कुमार से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. गौरतलब है कि पीएम आवास योजना के तहत योग्य लाभुकों का नाम आवास प्लस पर जोड़ने के लिए विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में टीम का गठन किया गया है. इस योजना में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए ग्रामीण आवास सहायक और पंचायत रोजगार सेवक की भूमिका महत्वपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel