16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: एक लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली लोहा सिंह गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Bihar News: औरंगाबाद पुलिस ने कई वर्षों से फरार चल रहे नक्सली लोहा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं.

Bihar News: औरंगाबाद पुलिस ने जिले के कुख्यात और एक लाख रूपये का इनामी नक्सली सुरेश सिंह उर्फ सुरेश सिंह भोक्ता उर्फ लोहा को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में औरंगाबाद और गया पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी. एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि 20 फरवरी को सूचना प्राप्त हुई कि औरंगाबाद जिले का कुख्यात नक्सली सुरेश सिंह भोक्ता उर्फ लोहा गया जिले के धनगाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिलेटांड के जंगल में छिपा हुआ है.

विशेष टीम ने पाई सफलता

इसके बाद पुलिस ने सूचना की सत्यापन की और आवश्यक कार्रवाई हेतु विशेष टीम को गठित किया. विशेष टीम ने इसके बाद तिलेटांड के जंगल में घेराबंदी कर छापेमारी की और उसे दबोच लिया. उसके पास से मोबाईल फोन बरामद किया गया. बता दें कि 26 अगस्त 2022 को औरंगाबाद पुलिस एवं केन्द्रीय पुलिस बल द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरूखिया पहाड़ के जंगली क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पांच मामले हैं दर्ज

जांच के क्रम में पकड़े गये नक्सली सुरेश सिंह उर्फ सुरेश सिंह भोक्ता उर्फ लोहा की संलिप्तता उक्त कांड में पाई गई थी. गिरफ्तार नक्सली को विशेष टीम द्वारा पुलिस निगरानी में गया से औरंगाबाद लाया गया और न्यायालय में उपस्थित किया गया. एसपी ने बताया कि उक्त नक्सली की गिरफ्तारी से नक्सलीयों का मनोबल काफी गिर गया है. औरंगाबाल जिले में नक्सल गतिविधि पर विराम लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में औरंगाचाद पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ मदनपुर थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत पांच मामले दर्ज है.

इसे भी पढ़ें: औरंगाबाद के पोस्ट ऑफिस में घुसे लुटेरे, पिस्तौल के दम पर लूट ले गए लाखों रुपए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें