फोटो व खबर लगा देंगे
बच्चों को बाहर जाकर पढ़ाई करने में होती है परेशानी
फोटो नंबर-13- प्रेस वार्ता में शामिल संजय कुमार व अन्य
ओबरा. ओबरा प्रखंड शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है. न बेहतर शैक्षणिक संस्थान है और न डिग्री कॉलेज. ऐसे में यहां की प्रतिभा मारी जा रही है. दूसरे प्रदेश में पढ़ने वाले यहां के बच्चों और उनके अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विकास की दावे करने वाली बिहार की सरकार को डिग्री कॉलेज की स्थापना करनी चाहिए,ताकि बच्चों को समय के साथ-साथ कम संसाधन भी उपयोगी साबित हो. ये बाते शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान श्रीकृष्ण सिंह स्मृति मंच के उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कही. उन्होंने ओबरा में डिग्री कॉलेज की स्थापना करने कि मांग करते हुए कहा कि यहां डिग्री कॉलेज की स्थापना जरूरी है. उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि अगर डिग्री कॉलेज की स्थापना नहीं होती है, तो आंदोलन किया जायेगा. शिक्षा से जुड़े मुद्दे पर लोगों को आगे आने की जरूरत है. वैसे उनके नेतृत्व में शैक्षणिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए एक मुहिम भी चलायी जा रही है. उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलो चले पढ़ाई की ओर के तहत बच्चों को पाठ सामग्री दी जा रही है. उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों ने डिग्री कॉलेज पर ध्यान ही नहीं दिया. वे प्रयासरत है कि डिग्री कॉलेज की स्थापना हो. उन्होंने एनएच 139 पर लगातार हो रही दुर्घटना को रोकने को लेकर चल रहे मुहिम को भी समर्थन करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है. इसे और तेज गति से करने की आवश्यकता है. एनएच पर बेतहाशा सड़क दुर्घटना हो रही है जिससे लोगों की जान जा रही है. सरकार को जल्द एनएच 139 को फोर लाइन में तब्दील करना चाहिए. इसके लिए उनके द्वारा लगातार विभाग के अधिकारियों व नेताओं से मिलकर बात को रखी जा रही है. मौके पर डॉ विवेश पांडेय, बबलू कुमार, नीरज गौतम, पुष्कर अग्रवाल, गुंजन, अभिषेक कुमार, मुन्ना यादव, पूर्व व्यापार मंडल गिरीश शर्मा, श्रीकांत पांडेय आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

