सड़क निर्माण कंपनी के सामानों के साथ तोड़-फोड़, मामला पहुंचा पुलिस के पास अंबा. एनएच 139 पर कुटुंबा थाना क्षेत्र के पोला गांव के समीप सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना गुरुवार की आधी रात के बाद की है. दुर्घटना में जिन लोगों को चोटें आयी है उनमें पलामू जिले के हरिहरगंज थाने के बेलौदर निवासी नसीम आलम, मो फैजल रजा, औरंगाबाद के निखिल कुमार एवं गढ़वा जिले के पतिला निवासी हारून रशीद शामिल है. चारों लोग कार से हरिहरगंज की ओर से औरंगाबाद की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में पोला गांव के समीप एनएच 139 के किनारे शिवालया कंपनी की गाड़ी में कार से टक्कर हो गयी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. आसपास के लोग व पुलिस के सहयोग से सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर देखते रेफर कर दिया. इधर, घटना के बाद आसपास के आक्रोशित लोगों ने शिवालया कंपनी के गाड़ी व अन्य सामानों में तोड़फोड़ किया. इससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आसपास के लोगों का कहना था कि बाईपास का निर्माण कर रही शिवालया कंपनी के दर्जनों गाड़ियां एनएच पर खड़ी रहती है, इससे प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है. इसके साथ ही दुर्घटनाएं भी होती है. इधर, शिवालया कंपनी के मैनेजर अमित कुमार ने कुटुंबा थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि इससे कंपनी को लाखों रुपये की क्षति हुई है. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया गया है. मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

