8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक साल शांति बनाये रखने पर समिति के सदस्य होंगे सम्मानित : थानाध्यक्ष

AURANGABAD NEWS.गोह थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव में उत्पन्न विवाद की गंभीरता को देखते हुए थाना परिसर में दोनों पक्षों के ग्रामीणों की संयुक्त भागीदारी से शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें फिर से शांति समिति का गठन किया गया.

प्राणपुर में विवाद के बाद शांति समिति का गठन, बैठक में सदस्यों को सौंपी गयी जिम्मेदारियां

गोह.

गोह थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव में उत्पन्न विवाद की गंभीरता को देखते हुए थाना परिसर में दोनों पक्षों के ग्रामीणों की संयुक्त भागीदारी से शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें फिर से शांति समिति का गठन किया गया. इस समिति का उद्देश्य गांव में शांति, सौहार्द, भाईचारा और आपसी विश्वास बनाये रखना है. बैठक में समिति के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियां स्पष्ट रूप से सौंपी गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि शांति समिति गांव में कानून-व्यवस्था व सामाजिक सद्भाव बनाये रखने में सेतू का काम करेगी. उन्होंने ऐलान किया कि यदि एक वर्ष तक गांव में पूर्ण शांति और सौहार्द रहता है, तो शांति समिति के अधिकारियों व सदस्यों को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जायेगा. बैठक में बताया गया कि समिति का कार्य गांव में शांति व पारस्परिक विश्वास बनाये रखना, समुदायों के बीच उत्पन्न होने वाले विवाद, तनाव, अफवाह या गलतफहमी की स्थिति में मौके की वस्तुस्थिति की जांच कर पुलिस को अवगत कराना, अपने समाज के लोगों को संयमित रखना, असामाजिक और उन्मादी तत्वों पर सामाजिक निगरानी रखना और किसी भी प्रकार के उपद्रव की आशंका पर तत्काल पुलिस को सूचना देना रहेगा. समिति पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर विवाद निवारण, संवाद बढ़ाने और कानून-व्यवस्था को स्थिर रखने के लिए कार्य करेगी. गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने की मुख्य जिम्मेदारी संजय कुमार एवं मो इब्राहिम को सौंपी गयी है. इनके अलावा समिति में मो इबरार आलम, हसनैन आलम, जावेद अंसारी, मो मोजमील, सहजाद आलम, फारूक अंसारी, शिव प्रसाद विश्वकर्मा, गोपाल शर्मा, जगदेव विश्वकर्मा सहित दर्जनों ग्रामीणों को सदस्य के रूप में चयनित किया गया. अंत में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने सभी सदस्यों को थाना परिसर में एक- दूसरे को गले से गले मिलावाकर पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्रशासन को हर संभव सहयोग देने की अपील की, ताकि गांव में स्थायी रूप से शांति और सौहार्द कायम रह सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel