गोह. गोह थाना क्षेत्र के तेयाप गांव में बुधवार को आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई. इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. पीड़ित विनय कुमार अपनी किराना दुकान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान तेयाप बिगहा के दो युवक नशे में वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. जब विनय ने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया. आरोप है कि उनमें से एक युवक ने हाथ में पहने हुए कड़ा से विनय के भाई वीरेंद्र कुमार के सर पर वार कर दिया, जिससे उसका सर फट गया और वह लहूलुहान हो गया. स्थिति बिगड़ने पर वीरेंद्र ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपितों ने उसे पकड़कर पास के सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में धकेल दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाया. तब तक आरोपित युवक अपनी गाड़ी से फरार हो गये. ग्रामीणों की मदद से घायल विनय और वीरेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

