10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव की हर गतिविधियों पर रहेगी नजर, वाहन व भीड़ पर विशेष निगाह

मापदंडों व दिशा-निर्देशों के अनुपालन के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

मापदंडों व दिशा-निर्देशों के अनुपालन के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

औरंगाबाद नगर. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग द्वारा प्राप्त मापदंडों एवं दिशा-निर्देशों के अनुपालन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. वाणिज्यकर कार्यालय औरंगाबाद में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता राज्य कर संयुक्त आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग रवि रंजन आलोक ने की. निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण से संबद्ध पदाधिकारियों व कर्मियों के दायित्वों तथा कर्तव्य को निर्वाचन आयोग के कंडिका के अनुसार कार्यान्वित करने तथा पूर्ण रूप से जानकारी देने के लिए कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में जिला निर्वाची पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा गठित टीम के वीवीटी व वीएसटी आदि शामिल थे. रवि रंजन आलोक ने प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में वीवीटी व वीएसटी को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के बारे में जानकारी दी. चुनाव की अधिसूचना व नामांकन की तिथि से राजनीतिक दल के अभ्यर्थियों से संबंधित सभी गतिविधियों पर सूक्ष्म दृष्टि से नजर रखना आवश्यक होगा. जब नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी, संबंधित अभ्यर्थियों के समर्थक, जुलूस, वाहन आदि एवं चुनाव आयोग के मापदंडों के अनुसार अन्य आवश्यक तथ्यों की वीडियोग्राफी अवश्य कराया जाये.

सभा, जुलूस व अन्य आयोजन के लिए अनुमति आवश्यक

नोडल पदाधिकारी ने सभी संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नामांकन अवधि में अपने-अपने आरओ से समन्वय स्थापित कर कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करें. इस अवधि में चुनाव आयोग के मार्गनिर्देशिका के अनुसार सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक पहलू के कार्यान्वयन पर विशेष बल देने का निर्देश दिया. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि किसी भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को सभा, जुलूस एवं अन्य के लिए संबंधित प्राधिकार द्वारा अनुमति आवश्यक है. बिना अनुमति के किसी प्रकार की सभा, जुलूस तथा भाषण व रैली आदि करने पर इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा. बिना अनुमति के सभा व जुलूस आयोजित करने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. नोडल पदाधिकारी ने यह भी बताया कि राजनीतिक दल द्वारा आयोजित विभिन्न सभा, जुलूस, रैली की पूर्ण रूप से वीडियोग्राफी करने के बाद कार्यालय में संबंधित सीडी का अवलोकन किया जायेगा. इसके उपरांत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. प्रमुख रूप से वाहन की संख्या, समर्थकों की संख्या, भीड़, ध्वनि यंत्र, साउंड बॉक्स, पंडाल आदि अन्य आधारभूत संरचनाओं के बारे में प्रतिवेदन दिया जायेगा.

अधिसूचना निर्गत होने से पहले से शुरू हो जायेगी तैयारी

नोडल पदाधिकारी ने बताया कि अधिसूचना निर्गत तिथि के पहले से ही तैयारी शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए एक मेकैनिज्म तैयार करने का निर्देश दिया गया. चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त मार्गनिर्देशिका के आलोक में टीमवर्क करते हुए अपने लक्ष्य एवं उद्देश्यों को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक में क्यूसीट के बारे में भी पूर्ण जानकारी दी गयी. किसी भी सभा स्थल पर कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व सभी प्रतिनियुक्त वीएसटी अपना परिचय देते आवश्यक कार्रवाई करेंगे. संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सीडी का अवलोकन करते हुए संबंधित प्रतिवेदन अकाउंटिंग टीम को प्रेषित किया जायेगा. बैठक में राज्यकर संयुक्त आयुक्त ज्ञानी दास, राज्यकर सहायक आयुक्त गुंजन कुमार, संतोष कुमार, अनामिका कुमारी, गीता कुमारी, काजल कुमारी, विभा कुमारी, कुमारी सरस्वती, आलोक कुमार, अर्जुन कुमार, शुभम कुमार, चंदन कुमार, अजीत कुमार, रामबली कुमार, कृष्ण कुमार, इरशाद अली, राहुल कुमार सिंह, विशाल कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel