जमीन से संबंधित हर समस्याओं का होगा निदान ओबरा. प्रखंड परिसर स्थित सभागार में अंचल स्तरीय प्रशिक्षण सह राजस्व महा अभियान का आयोजन किया गया. अपर सम्हर्ता सह आपदा प्रबंधन पदाधिकारी उपेंद्र पंडित, दाउदनगर भूमि उपसमाहर्ता प्रणव कुमार, ओबरा अंचल अधिकारी हरिहरनाथ पाठक प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस मौके पर राजस्व कर्मचारी, विशेष सर्वेक्षण अमीन, सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर, पंचायत सचिव, विकास मित्र सहित कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि राजस्व महा अभियान के तहत प्रखंड के सभी पंचायत के गांव में डोर टू डोर रैयत के घर पर जाकर उनकी जमाबंदी में हुई त्रुटियों का निबटारा करना है. राजस्व महा अभियान में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा रैयत के जमीन के रिकॉर्ड एवं अभिलेख की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपके घर एवं पंचायत तक पहुंच कर भूमि से संबंधित दस्तावेजों की अशुद्धियों को सुधार करना है. प्रत्येक हल्का में कम से कम सात दिनों के अंतराल पर दो तिथियों में आयोजित शिविर के माध्यम से आवेदन पत्र भरने के लिए समय निर्धारित की गयी है. इस दौरान रैयत के नाम, खाता, खेसरा, रकबा तथा लगान से संबंधित विवरणियों में अशुद्धियां एवं छूटे हुए चीजों को ठीक करना है. उत्तराधिकारी नामांतरण, जमाबंदी, रैयत की मृत्यु के बाद उनके उत्तराधिकारियों के नाम से जमाबंदी कराए जायेंगे. बंटवारा नामांतरण की जमाबंदी की आपसी सहमति रजिस्टर्ड कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारी के नाम से अलग-अलग जमाबंदी किए जाएंगे. छुटे हुए जमाबंदी को ऑनलाइन कराया जाएगा .यदि आपके ऑफलाइन जमाबंदी अब तक ऑनलाइन नहीं हुई है, तो उसे निश्चित रूप से ऑनलाइन कराई जायेगी. प्रशिक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने कर्मियों को कहा कि राजस्व महा अभियान कैंप की तिथि निर्धारित कर बिहार भूमि पोर्टल पर उपलब्ध राजस्व महा अभियान लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. सीओ हरिहरनाथ पाठक ने बताया कि बिहार राजस्व विभाग द्वारा जो निर्देश जारी किया गया है उसे प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दे दी गयी है. निश्चित रूप से निर्धारित किये गये समय पर कार्यों का निबटारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

