प्रतिनिधि, दाउदनगर बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 11 नवंबर को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दाउदनगर अंतर्गत आने वाले दाउदनगर, ओबरा, हसपुरा, गोह, रफीगंज प्रखंडों में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जायेगी. इसके लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. विद्युत कार्यपालक अभियंता मो मुख्तार आलम ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय में तो नियंत्रण कक्ष कार्य करता ही रहेगा. साथ ही तीन विधानसभा क्षेत्रों के पांचों प्रखंडों में बिजली आपूर्ति को लेकर अलग-अलग नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. सभी नियंत्रण कक्ष के लिए अधिकारियों की तैनाती की गयी है. कार्यपालक विद्युत अभियंता ने बताया कि मतदान दिवस के दिन मंगलवार को सुबह छह से लेकर मतदान समाप्ति तक निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जायेगी. इसे लेकर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दाउदनगर अंतर्गत विद्युत नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जिसके नोडल पदाधिकारी सहायक विद्युत अभियंता संतोष कुमार को बनाया गया है. नियंत्रण का सक्रिय रहे, इसकी व्यवस्था नोडल पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे. पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी-अपनी पाली के अनुसार उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है. कहा गया है कि नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 9264437077 पर प्राप्त शिकायत के निष्पादन के लिए संबंधित सहायक विद्युत अभियंता, कनीय विद्युत अभियंता से संपर्क स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. सभी कनीय विद्युत अभियंता को निर्देश दिया गया है कि मतदान की तारीख 11 नवंबर को अपने अधीनस्थ विद्युत शक्ति उप केंद्रों में उपस्थित बटन पट चालक के अलावा एक अतिरिक्त बटन पट चालक को प्रतिनियुक्त कर ड्यूटी लेना सुनिश्चित करेंगे. इसका अनुश्रवण संबंधित सहायक विद्युत अभियंता करेंगे. दाउदनगर विद्युत शक्ति उप केंद्र के नोडल पदाधिकारी कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार, चौरम के नोडल पदाधिकारी प्रशासी पदाधिकारी लाल बिहारी सिंह, हिच्छन बिगहा के सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक नीरज कुमार, ओबरा के कनीय विद्युत अभियंता मिहिर उपाध्याय, खुदवां के लेखा पदाधिकारी संजय कुमार, गोह के कनीय विद्युत अभियंता(राजस्व) गुड़िया कुमारी, बंदेया के सहायक सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक आशुतोष कुमार, उपहारा के कनीय विद्युत अभियंता सूरज कुमार, हसपुरा के कनीय विद्युत अभियंता प्रकाश चंद्र, रफीगंज शहरी के कनीय विद्युत अभियंता मारुति नंदन प्रियदर्शी, कासमा के कनीय विद्युत अभियंता राजस्व रेखा कुमारी, भदवा के कनीय विद्युत अभियंता रफीगंज ग्रामीण संतोष कुमार और पौथु के कनीय विद्युत अभियंता रवि शंकर कुमार नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि फ्यूज कॉल सेंटर से लगातार संपर्क बनाये रखेंगे एवं विधानसभा चुनाव में निर्धारित मतदान केंद्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बूथवार प्रतिनियुक्त विद्युत कर्मियों से संपर्क बनाये रखेंगे. किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न होने पर उक्त कठिनाई के निष्पादन के लिए त्वरित कार्रवाई करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

