दाउदनगर प्रखंड में लगभग 90 प्रतिशत ध्रान पनी का कार्य पूरा
जगन मोड़ पटवा टोली में कई घरों और दुकानों में घुसा पानीदाउदनगर. अगस्त महीने के शुरुआती दिनों से ही अच्छी बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है. गुरुवार की रात में भी मूसलाधार बारिश हुई. इससे खेतों में पानी जमा हो गया है. वैसे भी दाउदनगर के इलाके को धान का कटोरा कहा जाता है. प्रखंड कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक दाउदनगर प्रखंड में लगभग 90 प्रतिशत रोपनी का कार्य पूरा हो चुका है. इस प्रखंड में लगभग 12 हजार हेक्टेयर में धान की खेती होती है. 15 अगस्त तक का समय धान रोपनी के लिए बेहतर माना जाता है. किसानों की अच्छी फसल का मुख्य दारोमदार मौसम और पानी पर ही निर्भर करता है. दाउदनगर का इलाका नहर सिंचित क्षेत्र है. सिंचाई के लिए नहर का पानी उपलब्ध है. अच्छी और मूसलाधार बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.
कई इलाकों में हुआ जलजमाव
मूसलाधार बारिश के दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कई इलाकों में भीषण जल जमाव की स्थिति देखने को मिली. दाउदनगर शहर के जगन मोड़ पटवा टोली में कई घरों और दुकानों में वर्षा का पानी घुस गया. स्थानीय निवासी पप्पू सोनी ने बताया कि जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश के समय पानी नहीं निकल पाता है. इसके कारण भीषण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. उनके घर में करीब एक फुट तक पानी जमा हो गया और यही स्थिति गुरुवार की शाम से लेकर रात तक बनी रही. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद पानी निकल जाता है, लेकिन मूल समस्या जल निकासी को लेकर है. नाले का अधूरा निर्माण कराया गया है.
पुराना शहर गुलाम सेठ चौक जाने वाले रास्ते में घुटने भर पानी
दाउदनगर-बारुण रोड स्थित पिराहीबाग से मदरसा इस्लामिया होते हुए पुराना शहर गुलाम सेठ चौक जाने वाले रास्ते में भी मूसलाधार बारिश के दौरान भीषण जल जमाव का नजारा देखने को मिला. लगभग घुटने भर पानी जमा था. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ी. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब भी बारिश होती है तो इस रोड की यही स्थिति हो जाती है. यहां भी जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है.
पासवान चौक तक की कच्ची सड़क पर भी जलजमाव
शहर के मुख्य बाजार की मुख्य सड़क के जिन हिस्सों में अभी तक पीसीसी रोड का निर्माण नहीं हुआ है, वहां हल्का-फुल्का जल जमाव देखने को मिला. सड़क कीचड़ युक्त हो गयी. मौलाबाग मोड़ से न्यू एरिया पचकठवा होते हुए दाउदनगर-बारुण रोड स्थित पासवान चौक तक की कच्ची सड़क पर भी जल जमाव देखने को मिला. इसके बाद सड़क कीचड़ युक्त बनी रही. हालांकि, इस सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत किया जाना है. पुराना शहर चौक से संघत गली तक की कच्ची सड़क भी कीचड़ युक्त दिखी. दाउदनगर-बारुण रोड पर थाना के पास भी भीषण जल जमाव देखने को मिला. यह सड़क पीडब्ल्यूडी के अधीन है. इसी तरह शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कई कच्ची सड़कें कीचड़ युक्त बनी रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

