किराना दुकान में बिक रहा था गांजा, पुलिस ने की छापेमारी ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव स्थित एक किराने की दुकान में पुलिस ने छापेमारी कर 400 ग्राम गांजा बरामद किया है. हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान गांजा बेचने वाला धंधेबाज भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सोनू निगम कुमार नामक युवक अपनी दुकान में गांजा की बिक्री करता है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम पहुंची और उक्त दुकान में छापेमारी की. दुकानदार को हिरासत में लेते हुए जब दुकान की तलाशी ली गयी, तो वहां से 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गयी. दुकानदार ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि किराने की दुकान से गांजा की बिक्री करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

