औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम व आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत चिह्नित संकेतकों में परिपूर्णता प्राप्त करने के लिए कार्य योजना से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. जिले में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में कुटुंबा, मदनपुर, नवीनगर व देव प्रखंड शामिल है. डीएम ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, आइसीडीएस, कृषि व जीविका के विभिन्न सूचकांकों की समीक्षा की. आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत कार्य कर रहे जिला योजना पदाधिकारी अविनाश कुमार ने पीपीटी के माध्यम से मासिक रिपोर्ट की अद्यतन प्रस्तुति देते हुए जिले की स्थिति क्षेत्रानुसार बतायी. साथ ही बेसलाइन डाटा में किये गये सुधार और कार्यक्रम से जुड़ी अन्य गतिविधियों के बारे में बताया. डीएम ने नीति के सूचकांकों में सुधार हो, इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को इसपर विशेष ध्यान देते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, आइसीडीएस, कृषि व जीविका द्वारा उपलब्ध प्रतिवेदन पीपीटी के माध्यम से विस्तृत विचार करने को कहा गया. साथ ही नीति आयोग द्वारा संचालित योजनाओं से जिला में विकासात्मक दिशा में कार्य करने के लिए कार्य योजना के माध्यम से 30 सितंबर के अंदर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा नीति आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न अभियान की गति में तेजी लाने और भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए नियमित रूप से आउटरीच गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को भी आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत संचालित योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अपना कार्य में प्रगति लाएं और ससमय कार्य का निबटारा करें तथा नीति आयोग द्वारा जिला को विकसित करने व लोग को जागरूक करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है