20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह प्रखंडों के सभी क्षेत्रों में होंगे विकास कार्य

निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अपने काम में लाएं तेजी

औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम व आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत चिह्नित संकेतकों में परिपूर्णता प्राप्त करने के लिए कार्य योजना से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. जिले में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में कुटुंबा, मदनपुर, नवीनगर व देव प्रखंड शामिल है. डीएम ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, आइसीडीएस, कृषि व जीविका के विभिन्न सूचकांकों की समीक्षा की. आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत कार्य कर रहे जिला योजना पदाधिकारी अविनाश कुमार ने पीपीटी के माध्यम से मासिक रिपोर्ट की अद्यतन प्रस्तुति देते हुए जिले की स्थिति क्षेत्रानुसार बतायी. साथ ही बेसलाइन डाटा में किये गये सुधार और कार्यक्रम से जुड़ी अन्य गतिविधियों के बारे में बताया. डीएम ने नीति के सूचकांकों में सुधार हो, इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को इसपर विशेष ध्यान देते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, आइसीडीएस, कृषि व जीविका द्वारा उपलब्ध प्रतिवेदन पीपीटी के माध्यम से विस्तृत विचार करने को कहा गया. साथ ही नीति आयोग द्वारा संचालित योजनाओं से जिला में विकासात्मक दिशा में कार्य करने के लिए कार्य योजना के माध्यम से 30 सितंबर के अंदर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा नीति आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न अभियान की गति में तेजी लाने और भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए नियमित रूप से आउटरीच गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को भी आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत संचालित योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अपना कार्य में प्रगति लाएं और ससमय कार्य का निबटारा करें तथा नीति आयोग द्वारा जिला को विकसित करने व लोग को जागरूक करें.

आठ सितंबर राष्ट्रीय साक्षरता दिवस को सभी प्रखंड मुख्यालय में जीविका, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, किसानों एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रभातफेरी एवं स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजन करने का निर्देश दिया गया. 17 सितंबर रोगी सुरक्षा दिवस पर स्वास्थ्य संबंधित कैंप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच, उच्च रक्तचाप व मधुमेह रोगियों की पहचान करने आदि का निर्देश दिया. 25 सितंबर अंत्योदय दिवस पर कृषि विभाग के अंतर्गत किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रसवपूर्व देखभाल के लिए ससमय निबंधन एवं नियमित जांच, जीविका के अंतर्गत जीविका समूह के सदस्यों के लिए बचत क्रेडिट एवं वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन, शिक्षा विभाग अंतर्गत किताब दान अभियान का आयोजन एवं सभी प्रखंड कार्यालय में संपूर्णता अभियान के विषय पर आधारित नुकड़ नाटक मंचन आयोजन कराने का निर्देश दिया. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले में एक मॉडल लाइब्रेरी बनाया जायेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन, वरीय उपसमाहर्ता रत्ना प्रिदर्शनी एवं श्वेता प्रियदर्शी, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश कुमार, सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव, डीपीएम स्वास्थ्य अनवर आलम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका), एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें