प्रतिनिधि, मदनपुर. सलैया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोनारचक के समीप चाल्हो पहाड़ पर एक शराब भट्टी को ध्वस्त कर 500 लीटर जावा महुआ विनिष्ट किया है. मौके पर से 15 लीटर के पांच गैलन में 75 लीटर महुआ शराब जब्त की है. थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि शराब धंधेबाज पुलिस की भनक लगते ही जंगल और पहाड़ का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

