प्रतिनिधि, नवीनगर.
बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की जिला इकाई की बैठक में रविवार को नवीननगर में आयोजित की गयी. बैठक में कुटुंबा प्रखंड इकाई का पुनर्गठन किया गया, जिसमें टंडवा निवासी बनारसी प्रजापति को अध्यक्ष, कृष्ण मुरारी प्रजापति को उपाध्यक्ष, परमानंद प्रजापति को सचिव, अखिलेश प्रजापति को कोषाध्यक्ष, महेंद्र प्रजापति को संगठन सचिव, दर्शन कुमार को मीडिया प्रभारी व सुबोध प्रजापति को संरक्षक बनाया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संगठन सचिव रामप्रवेश प्रजापति ने की. बिहार प्रदेश महामंत्री पिंटू गुरुजी सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि समिति के माध्यम से कुम्हार प्रजापति समाज के अधिकारों की लड़ाई सरकार तक पहुंचाई जायेगी. आजादी के बाद से अब तक बिहार कुम्हार प्रजापति समाज का कोई बेटा न विधायक बना, न सांसद बन पाया. समाज के उत्थान के लिए माटी कला बोर्ड के गठन की मांग की गयी. नेताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा में औरंगाबाद के किसी एक सीट से कुम्हार प्रजापति समाज को उम्मीदवार बनाया जाए. बैठक में जिलाध्यक्ष ललन प्रजापति,सचिव गया प्रजापति, अमरेश प्रजापति, रामप्रवेश प्रजापति , रविंद्र प्रजापति ,निगम प्रजापति, ओमप्रकाश प्रजापति ,नरेश प्रजापति, तुलसी प्रजापति मनोज प्रजापति आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

