बीडीओ ने काम में तेजी लाने का बीएलओ को निर्देश
प्रतिनिधि, दाउदनगर.
नगर पर्षद सभागार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी की अध्यक्षता में पार्षद व बीएलओ के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसमें बीडीओ जफर इमाम़, सीओ शैलेंद्र कुमार, उप मुख्य पार्षद कमला देवी उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि सभी बीएलओ पार्षद के संपर्क में रहें. वे मतदाता को जानते-पहचानते हैं. आपका सहयोग करेंगे. आपका काम आसान हो जायेगा. जो मतदाता यहां नहीं रहते हैं, अपना डेरा छोड़ कर बाहर चले गये हैं या घर मकान बेच दिये हैं, उनकी समीक्षा की जायेगी. बीएलओ डाटा कलेक्ट कर प्रखंड कार्यालय भेज दें. पदाधिकारियों की ओर से एक-एक कर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी. कहा गया कि लापरवाही बरते जाने पर बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. सभी के डेटा की जानकारी ली गयी. काम में तेजी लाने के निर्देश दिये गये. सभी बीएलओ को सुबह सात बजे से फील्ड वर्क करने व कलेक्शन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि सोमवार की सुबह से फील्ड में जांच की जायेगी. कई बीएलओ ने अपनी कठिनाइयों को रखा और उसका समाधान किया गया.मतदाता के घर जाकर करें वेरिफाई
कहा गया कि पार्षद से घर पूछकर मतदाता के घर जाकर वेरिफाई करें. बीएलओ अपने सहयोगी के साथ काम करें. यदि सहयोगी नहीं आते हैं, तो मुझे सूचना दें. समय कम है, काम में तेजी लाएं. मौके पर पार्षद डॉ केदार नाथ सिंह, जयगोविंद प्रसाद, एहसान अहमद, सोनी देवी, बसंत कुमार, राधा रमण पुरी, मोती लाल, पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार बबलू कुमार, प्रशांत कुमार तांती, सियाराम यादव जहांगीर कुरैशी, अनवर फहीम, गणेश राम आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

