ePaper

सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों ने दिया धरना

19 Aug, 2025 6:36 pm
विज्ञापन
सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों ने दिया धरना

एकतरफा कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग

विज्ञापन

एकतरफा कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग औरंगाबाद शहर. बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ द्वारा सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के विरुद्ध विभाग द्वारा किये जा रहे अन्यायपूर्ण एवं दमनकारी जैसी एकतरफा कार्रवाई के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया. सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के बैनर तले जिले के सभी बीएसओ धरने पर बैठे और आवाज बुलंद की. सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों ने इस दौरान अनिश्चितकालीन हड़ताल और आत्मदाह की चेतावनी भी दी. विदित हो कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से जारी पत्र में धान खरीद के लिए कार्ययोजना एवं मार्गदर्शिका संसूचित है. इसमें पैक्सो व व्यापार मंडल के क्रय केंद्र पर खरीद किये गये धान का भंडार, प्राप्ति व अधिशेष भंडार की सतत निगरानी, पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों का खरीद कार्य के लिए दायित्व निर्धारित है. इसमें यह भी वर्णित है कि क्रय केंद्र की सुरक्षा की जवबदेही संबंधित जिला के पुलिस अधीक्षक की है परंतु किसी भी जिला टास्क फोर्स की बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्रय केंद्र की सुरक्षा हेतु कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इसके कारण पैक्सों में भंडारित धान का विचलन या गबन होने की संभावना हमेशा बनी रहती है. गबन या विचलन होने पर सभी संबंधित पदाधिकारियों का दायित्व निर्धारित रहने के बावजूद विभाग द्वारा बिना किसी जांच-पड़ताल तथा अनुसंधान के तानाशाही रवैया अपनाते हुए सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को गबन में सहभागिता मानकर कारण पृच्छा करते हुए सिर्फ सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के विरुद्ध प्रपत्र क, वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक एवं निलंबन जैसी अन्यायपूर्ण एकतरफा कार्रवाई की जा रही है. जबकि धान खरीद की संपूर्ण प्रक्रिया में समिति के अधिकृत मुख्य पदधारक अध्यक्ष और प्रबंधक की देखरेख में खरीद कार्य होती है. समिति को सीसी लोन दिया जाता है और अध्यक्ष व प्रबंधक ही उस धान के कस्टोडियन होते हैं. प्रभारी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सिर्फ और सिर्फ अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण की भूमिका में होते हैं एवं एडवाईस पर प्रतिहस्ताक्षर करते हैं. इसके बावजूद भी सिर्फ प्रभारी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पर कार्रवाई किया जाना कतई उचित नहीं है. सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ इसकी कड़ी निंदा करता है. साथ ही की गयी कार्रवाई को वापस लेने तथा इस पर पूर्णरूप से अविलंब रोक लगाने की मांग करती है. अन्यथा बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के आह्वान पर जिला इकाई के सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बाध्य होकर अनिश्चितकालीन धरना, हड़ताल या आत्मदाह करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUDHIR KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें