16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवि जीवन आपको स्वतंत्रता देता है, पर यह उत्तरदायित्व के साथ आती है : वीसी

मगध विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित

मगध विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच पढ़ा गया वीसी का संदेश

वरीय संवाददाता, बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग ने सोमवार को सत्र 25-27 के एमएससी के विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया. एमयू के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न विभागों के दीक्षारंभ कार्यक्रम में छात्र–छात्राएं, संकाय सदस्य, अभिभावक व विशिष्ट अतिथियों को अपने संदेश के माध्यम से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन आप सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. दीक्षारंभ सिर्फ किसी पाठ्यक्रम की शुरुआत नहीं है, बल्कि यह एक नये अध्याय का आरंभ है. एक ऐसी यात्रा का प्रवेशद्वार है, जो ज्ञान, खोज, अनुशासन और आत्मविकास से भरा होगा. मैं आप सभी का इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में हृदय से स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि आप आज जिस उच्च शिक्षा तंत्र का हिस्सा बने हैं, वह केवल डिग्री प्रदान करने का माध्यम नहीं है. यह वह स्थान है, जहां विचारों का आदान-प्रदान होता है, जिज्ञासा को पोषण मिलता है और व्यक्तित्व का विकास होता है. हमारा उद्देश्य केवल आपको कुशल पेशेवर बनाना नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक, संवेदनशील मानव व दूरदर्शी नेता के रूप में तैयार करना है. वीसी ने कहा कि प्रिय विद्यार्थियों विश्वविद्यालय जीवन आपको स्वतंत्रता देता है, परंतु यह स्वतंत्रता उत्तरदायित्व के साथ आती है. यहां आप स्वयं अपने भविष्य का निर्माण करने जा रहे हैं. आपकी सीख, आपका अनुशासन, आपकी मेहनत व आपका दृष्टिकोण, यह सभी आपके आने वाले वर्षों की दिशा तय करेंगे. हमारे संकाय सदस्य न केवल ज्ञान के वाहक हैं, बल्कि मार्गदर्शक, प्रेरक और सहयोगी भी हैं. आप उनसे जितना संवाद करेंगे व जितना सीखने की इच्छा दिखायेंगे, वे उतनी ही तत्परता से आपके साथ खड़े रहेंगे.

मैं आपसे आग्रह करता हूं कि जिज्ञासु बनें और प्रश्न पूछने से कभी न झिझकें, सहयोगी बनें व टीमवर्क और पारस्परिक सम्मान का महत्व समझें. अनुशासित बनें व समय प्रबंधन के साथ लक्ष्यों की स्पष्टता सफलता की कुंजी है. नवोन्मेषी बनें, नये विचारों, नये प्रयोगों और नयी सोच के लिए मन खुला रखें. कुलपति ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय आपको आधुनिक प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, शोध अवसर, खेल सुविधाएं और विविध सांस्कृतिक मंच प्रदान करता है. आप इनमें सक्रिय भागीदारी कर अपने व्यक्तित्व को बहुआयामी बना सकते हैं. आज मैं आपके सामने केवल एक कुलपति नहीं, बल्कि आपकी सफलता के लिए समर्पित एक संरक्षक के रूप में उपस्थित हूं. मैं आशा करता हूं कि आने वाले वर्षों में आप न केवल अपने सपनों को साकार करेंगे, बल्कि समाज, राष्ट्र और विश्व के निर्माण में सार्थक योगदान भी देंगे.

शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं में भरी प्रेरणा

कार्यक्रम की शुरुआत में भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो विजय कुमार वर्मा ने सभी छात्रों का स्वागत किया व विश्वविद्यालय एवं भौतिकी विभाग का परिचय छात्रों को दिया. उसके पश्चात विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ तन्मय लाहिड़ी ने च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम आधारित परीक्षा पैटर्न, एमएससी सिलेबस एवं इवेल्यूएशन पद्धति का परिचय कराया. विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ श्रद्धा प्रसाद ने जीवन मूल्यों पर आधारित एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों को उच्च जीवन मूल्यों को अपनाने को प्रेरित किया. विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ विमल कुमार तिवारी ने साइबर क्राइम व उससे बचने के विभिन्न तरीकों के बारे में छात्रों को बताया. विभाग के शिक्षकों ने छात्रों को नियमित रूप से कक्षा में आने व विभाग की प्रयोगशालाओं व पुस्तकालय का यथोचित उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया. इस कार्यक्रम में सत्र 25-27 के नवागंतुक एमएससी छात्र व विभाग की शिक्षक डॉ रेनू रानी, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ विश्वताेष मिश्र व डॉ प्रीति उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel