विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन औरंगाबाद ग्रामीण. बारुण प्रखंड के राजकीय कृत देववंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरगंज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . विद्यार्थियों ने शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. परीक्षा नियंत्रक एवं कार्यक्रम संयोजक निरंजय कुमार ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्रम में शिक्षा एवं समाज सुधार विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता दो समूह में विभक्त थी. बालक एवं बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. हिंदी या अंग्रेजी माध्यम निर्धारित करते हुए अधिकतम समय पांच मिनट निर्धारित की गयी थी. प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं प्रतिभाओं को आंकने के लिए विद्यालय में भाषण, क्विज, निबंध एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम संयोजक निरंजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के चयन एवं मूल्यांकन हेतु निर्णायक मंडल का भी गठन किया गया था. वरीय पदाधिकारी के निदेशानुसार निर्णायक मंडल में शिवम कुमार, संजय कुमार मेहता एवं आलोक कुमार को सदस्य मनोनीत किया गया था. इसके अतिरिक्त परिणाम समिति के सदस्य के रूप में संतोष कुमार ,विक्रम कुमार एवं अजीत कुमार गौतम को मनोनीत किया गया था. बालक वर्ग में दुधार के रौशन कुमार को प्रथम, पुनाबार के रोहित कुमार को द्वितीय तथा सुंदरगंज के अमन कुमार को तृतीय घोषित किया गया.ठीक इसी प्रकार बालिका वर्ग में पुनवार के खुशी कुमारी को प्रथम, सुंदरगंज के खुशबू कुमारी को द्वितीय तथा अमौना के पल्लवी कुमारी को तृतीय घोषित किया गया. विद्यालय के शिक्षक कमल किशोर, अमृता प्रीतम, रश्मि मिश्रा ,अमित कुमार राम एवं लिपिक सुनील कुमार सिंह ने विजेता प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

