22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विकास विद्यालय अंबा में स्वच्छता अभियान को लेकर बच्चों को किया गया जागरूक

बाल विकास विद्यालय अंबा में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया कर बच्चों को जागरूक किया गया

अंबा. बाल विकास विद्यालय अंबा में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया कर बच्चों को जागरूक किया गया. इस क्रम में स्वच्छता दूत संजय शर्मा के नेतृत्व में साफ-सफाई की गयी, जिसमें विद्यालय के शिक्षक के साथ-साथ बच्चों ने भी अपनी भूमिका निभाई. इस दौरान स्वच्छता दूत श्री शर्मा ने कहा कि वातावरण को संतुलित रखने के लिए साफ -सफाई जरूरी है इसके साथ ही हम सभी को वातावरण प्रदूषित होने से बचना होगा. उन्होंने कहा कि मानसिक स्वच्छता के लिए ध्यान लगाया जाना, शारीरिक स्वच्छता के लिए प्रतिदिन व्यायाम करना व आंतरिक स्वच्छता के लिए शुद्ध भोजन जरूरी है. स्वच्छ विचार से ही स्वच्छ समाज का निर्माण होता है. उन्होंने बच्चों को घर एवं आसपास के इलाकों में साफ -सफाई रखना के लिए प्रेरित किया .कहा कि अपनी आदत में सुधार लाकर हम स्वच्छता को बढ़ावा दे सकते हैं. उन्होंने कचरा को जहां तहां फेंकने के बजाय कूड़ेदान में फेंकने की बात कही. इस दौरान स्वच्छता से जुड़े कविता एवं गीत के माध्यम से भी बच्चों को जागरूक किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने संजय शर्मा द्वारा स्वच्छता के प्रति नियमित रूप से कार्य को सरहनीय बताया. श्री शर्मा विगत 12 वर्षों से स्वच्छता अभियान के तहत कार्य कर रहे हैं. इन्होंने अपने गांव को कभी गंदा नहीं होने दिया. इसके साथी आसपास के दूसरे गांव में विद्यालय में जाकर भी लगातार स्वच्छता अभियान चलाते हैं.साइकिल यात्रा करके औरंगाबाद के विभिन्न गांव के साथ-साथ अरवल, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया है, जो सराहनीय कार्य है. कोरोना काल में कई एक गांव को सैनीटाइज वितरण किए जाने को लेकर इन्हें कोरोना योध्दा का सम्मान दिया गया. 23 नवंबर 2023 को नशा मुक्ति दौड़ पर इन्होंने 10 किलोमीटर सफलता के साथ दौड़ा था. इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा हौसला बढ़ाया गया था. शिक्षकों श्री शर्मा को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर घोषित करने की बात रखी. इस मौके पर विद्यालय प्रशासक हेमंत दुबे, शिक्षक चंद्रदीप शर्मा, राकेश पांडेय, जगदीश यादव, अंकित सिंह, प्रेमशिला कुमारी, नंदनी कुमारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel