मगध मेडिकल में इलाज के दौरान तोड़ा दम प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार 33 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी. घटना सोमवार की रात की है. मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां गांव निवासी उदय शर्मा के रूप में हुई है. इस घटना में उमेश कुमार नामक एक व्यक्ति भी घायल हुआ है, जिसका इलाज अस्पताल में कराया गया है. जानकारी के अनुसार उदय शर्मा बढ़ाई का काम करता था. मदनपुर शहर से चंद किलोमीटर की दूरी पर गया जी जिले के आमस में किसी व्यक्ति के यहां काम करने गया था. काम समाप्त होने के बाद बाइक से घर लौट रहा था. अंजनवा मोड़ के समीप जैसे ही पहुंचा, वैसे ही एक अज्ञात वाहन उसे धक्का मारते निकल गया. घटनास्थल पर ही गिरकर गंभीर रूप से उदय जख्मी हो गया. आसपास के लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जानकारी मिली कि प्रारंभिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मगध मेडिकल कॉलेज गया जी रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया. मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बढ़ई मिस्त्री की मौत हुई है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. ज्ञात हो कि अंजनवा मोड़ व खिरियावां मोड़ के समीप अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. दो दिन पहले भी एक दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये थे. मदनपुर थाना क्षेत्र के कई ऐसे स्पॉट हैं, जहां लापरवाही की वजह से हाइवे पर लोगों की जान जाती रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

