आधार कार्ड पर बचपन का फोटो रहने पर बढ़ा था विवादऔरंगाबाद ग्रामीण.
कुटुंबा प्रखंड के एक निजी विद्यालय में आइटीआइ का परीक्षा देने गये एक छात्र के साथ विद्यालय कर्मचारियों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मारपीट में एक आइटीआइ का छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी छात्र की पहचान नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी दिग्विजय कुमार सिंह के पुत्र मृत्युंजय कुमार सिंह के रूप में हुई है. शुक्रवार की सुबह जख्मी छात्र ने बताया कि वह आइटीआइ का परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर गया था. सभी बच्चे कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर बारी-बारी से परीक्षा देने के लिए केंद्र में प्रवेश कर रहे थे. कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी छात्रों का आधार कार्ड चेक किया जा रहा था. कई छात्रों के आधार कार्ड पर बचपन की फोटो थी तो कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों को परीक्षा भवन में अंदर नहीं जाने दिया गया. कॉलेज प्रशासन द्वारा कहा जा रहा था कि आधार कार्ड पर बचपन का फोटो नहीं चलेगा. इसे फिर से अपडेट कराना पड़ेगा. छात्रों ने आरोप लगाया कि आधार कार्ड पर फोटो तुरंत अपलोड नहीं होता है. जब मृत्युंजय ने इसका विरोध किया तो विद्यालय कैंपस में कर्मियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जब अन्य बच्चों ने मृत्युंजय को पीटते देखा तो अंदर घुसकर किसी तरह उसे बचाया. इसके बाद उसका पास के ही एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया. हालांकि, जब कॉलेज प्रशासन ने मामला को तूल पकड़ते देखा तो मृत्युंजय को किसी तरह समझा-बुझाकर परीक्षा भवन में परीक्षा दिलाने के लिए लेकर गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

