10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीपीएससी शिक्षक किये गये सम्मानित

कपिल देव संगीत महाविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित

कपिल देव संगीत महाविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित संगीत का जीवन में बहुत महत्व – निदेशक प्रतिनिधि, दाउदनगर. मौलाबाग सूर्य मंदिर के पास स्थित कपिल देव संगीत महाविद्यालय में समारोह आयोजित कर बीएससी टीआरइ टू और थ्री में चयनित संगीत शिक्षकों को सम्मानित किया गया. साथ ही गुरु पूर्णिमा पर समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से की गयी. सरस्वती वंदना की प्रस्तुति हुई. बताया गया कि संस्था के जिन विद्यार्थियों ने टीआरइ टू और थ्री में सफलता प्राप्त कर संगीत शिक्षक बनने का गौरव हासिल किया है, उन्हें सम्मानित किया गया है. निदेशक डॉ सुशील पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी लगातार संस्था में आकर संगीत की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और इसे कैरियर के रूप में अपना रहे हैं. संगीत का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. यह न केवल मनोरंजन का एक रूप है, बल्कि यह हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है. संगीत हमें खुशी, शांति और प्रेरणा दे सकता है. यह हमें तनाव कम करने, भावनाओं को व्यक्त करने और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में भी मदद करता है. उन्होंने कहा कि दाउदनगर जैसे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, सिर्फ उन्हें निखारने की आवश्यकता है. यहां की प्रतिभाएं निखरकर अपने जीवन में आगे बढ़ रही हैं. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. सिरजाजानंद पांडेय ने गुरु वंदना समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर कपिलेश्वर विद्यार्थी, बीरबल, अभय, अनुराधा कुमारी, सुनील कुमार, बिट्टू कुमार, सुमन कुमारी, बिनु दीवानी, वर्षा पांडेय व अर्चना कुमारी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel